प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कैराना में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कैराना में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

Puneet Goel

कैराना। प्रधानमंत्री   नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैराना में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत एक भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख हर्षिल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल मित्तल उपस्थित रहे। इस अवसर पर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, टी.बी. मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल जी, एसीएमओ अतुल बंसल, सीएचसी अधीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, वरिष्ठ समाजसेवी अरुण प्रकाश राय, रणबीर कश्यप, नवीन अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।