सिया के हुए राम*
*सिया के हुए राम*

कैराना । गौशाला भवन कैराना में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में छठे दिन भगवान राम की लीला का मंचन किया गया l साथ ही लीला का
शुभारंभ सराफा यूनियन के अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया गया। जिसमें राजा जनक मुनादी करवाते हैं कि सीता का स्वयंवर रचाया गया है जो भी शंभू चाप तोड़ेगा वही सीता जी का पति कहलाएगा जिसके पालन में मुनादी कराई जाती है और स्वयंवर रचाया जाता है जहां पर दूर दूर के राजा स्वयंवर में आते हैं परंतु शंभू चाप को हिला भी नहीं पाता है वहीं रावण भी स्वयंवर में पहुंचता है परंतु वह भी कपट के द्वारा वापस भेज दिया जाता है तभी जनाक जी क्रोधित हो जाते है और सबको भली बुरी कहने लगते है तब लक्ष्मण जी जनक पर क्रोधित हो जाते हैं और तब विश्वामित्र जी उनको शांत करते हैं और राम जी को धनुष तोड़ने की आज्ञा देते है l ओर राम जी धनुष तोड़ देते है तभी क्रोधित परशुराम स्वयंवर में पहुंच जाते हैं और धनुष तोड़ने वाले की जानकारी चाहते है तो लक्ष्मण जीउनकी मजाक बनाते है तब वह ओर क्रोधित हो जाते है और तब राम जी उनको शांत करते हैं और तब परशुराम राम जी को पहचान लेते है और माफी मांगते हैं l सीनरी डायरेक्टर सुनील कुमार टिल्लू अभिषेक गोयल ऋषभ कुछल ने बहुत ही सुंदर सीनरी लगाई l
राम का अभिनय सतीश प्रजापति लक्ष्मण का राकेश प्रजापति सीता जी शिवम गोयल परशुराम अमन गोयल रावण शगुन मित्तल मुनादी राकेश गर्ग विश्वामित्र आशु गर्ग राजा सोनू कश्यप सागर मित्तल वाशु मित्तल अंकित जिंदल आशीष सैनी विराट नामदेव जनक का अभिनय रिशिपाल शेरवाल राजा अनमोल शर्मा पुनीत गोयल सखी शिव शर्मा ने किया। वही कार्यक्रम के दौरान कलाकारों पर इनामो की बौछार लग गई ।इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप, सचिव आलोक गर्ग, कोषाध्यक्ष संजू वर्मा, रोहित प्रमोद गोयल डाक्टर रामकुमार गुप्ता अतुल कुमार गर्ग, सुशील कुमार सिंघल, शगुन मित्तल एडवोकेट सभासद राकेश गर्ग, राकेश सिंघल डिंपल अग्रवाल अमित सिंघल (काल प्रभारी), राजेश नामदेव ,मनोज कुमार मित्तल सोनू नेता,अभिषेक गोयल विजय नारायण सागर गर्ग रविन्द्र कुमार अनुज प्रजापति,अनिल गोयल सुनील कुमार टिल्लू विराट नामदेव पंकज सिंघल सुशील सिंघल रणवीर कश्यप काका राकेश गोयल आशीष नामदेव सिंघल, नरेश सचिन शर्मा ,काका अंकित जिंदल अमित कुमार सैन आदि मौजूद रहे l इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी किला गेट विनोद कुमार राघव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा ओर पालिका की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था कराते हुए कली चुने आदि की व्यवस्था कराई गई l

















































