ऑपरेशन सवेरा : शामली पुलिस की बड़ी सफलता दो करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद, दो तस्कर दबोचे
ऑपरेशन सवेरा : शामली पुलिस की बड़ी सफलता
दो करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद, दो तस्कर दबोचे
Puneet Goel

शामली। सहारनपुर परिक्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी टीम शामली और थाना कैराना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
02 किलो 55 ग्राम स्मैक बरामद
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 02 किलो 55 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 02 करोड़ 55 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की बलेनो कार, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 150 पारदर्शी पॉलिथीन भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों की पहचान उस्मान पुत्र दिलशाद और इंसार पुत्र मोसीन, निवासी ग्राम ईस्सोपुर खुरगान थाना कैराना, के रूप में हुई है।
कबूलनामे में बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे स्मैक जनपद बरेली से खरीदकर लाते हैं और आसपास के गांवों में बेचते हैं। आरोपी उस्मान ने यह भी स्वीकार किया कि उसकी पत्नी भी इस धंधे में शामिल है और वह बरेली व गंगोह (सहारनपुर) से स्मैक लाकर बिक्री करती है। पुलिस ने सप्लायर और खपत करने वालों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित कर पूछताछ शुरू कर दी है।
आपराधिक इतिहास भी खंगाला
दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
उस्मान पर मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।
इंसार पर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं।
पुलिस की अपील
शामली पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें। पुलिस ने कहा कि सभी मिलकर “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” बढ़ते हुए शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।
पुलिस टीम को पुरस्कार
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक शामली ने 20,000 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

















































