पालिका कर्मियों के पीएफ घोटाले में लिपिक निलंबित

पालिका कर्मियों के पीएफ घोटाले में लिपिक निलंबित

Puneet Goel

 

नगरपालिका परिषद कैराना में बड़ा कदम, जांच अधिकारी नियुक्त

कैराना (शामली)। नगरपालिका परिषद कैराना में कर्मचारियों के भविष्य निधि (पीएफ) में गड़बड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। इस पर तत्कालीन अधिष्ठान लिपिक श्री विपुल पंवार को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

लगे ये गंभीर आरोप

नगरपालिका की ओर से जारी आदेश में श्री पंवार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं—

1. नियमित कर्मचारियों के पीएफ की धनराशि का गबन।

2. कार्यालय आदेशों की अवहेलना।

3. पत्रावलियों का रख-रखाव सही न करना।

4. सामूहिक बीमा की किस्त समय से जमा न कराना।

5. कर्मचारियों की पीएफ पासबुक पूर्ण न रखना।

6. कंप्यूटर डेटा से छेड़छाड़ कर डाटा डिलीट करना।

 

निलंबन अवधि में भत्ता

आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में श्री पंवार को केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। उन्हें यह राशि अवकाश वेतन के बराबर दी जाएगी, लेकिन इस अवधि में महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा।

जांच अधिकारी नियुक्त

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए नगरपालिका परिषद कैराना के अवर अभियंता (जल) को जांच अधिकारी नामित किया गया है। वहीं, निलंबन अवधि में श्री पंवार कर संग्रह विभाग से सम्बद्ध रहेंगे और बिना अनुमति कार्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

आदेश की प्रतिलिपि भेजी गई

यह आदेश अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता (जल), कार्यालय अधीक्षक व लेखाकार नगरपालिका परिषद कैराना को प्रेषित कर दिया गया है।