कैराना में भव्य श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ 17 सितंबर से

कैराना में भव्य श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ 17 सितंबर से

Puneet Goel

कैराना। नगर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हुए श्री रामलीला कमेटी कैराना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य श्रीरामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है।

यह पावन मंचन आगामी बुधवार, दिनांक 17 सितंबर 2025 को नगर के गौशाला भवन, में सायं 7:00 बजे से आरंभ होगा। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र, आदर्शों एवं मर्यादाओं पर आधारित यह मंचन न केवल धर्म के प्रति आस्था को प्रगाढ़ करता है, बल्कि समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भगवान श्री गणेश जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पूजन-अर्चन के साथ विधिवत मंचन का प्रारंभ किया जाएगा। समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालु नागरिकों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर भगवान श्रीराम एवं भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

रामलीला कमेटी का कहना है कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त करने का माध्यम है। नगर ही नहीं, अपितु आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी भक्तजन इस मंचन में सम्मिलित होकर अपनी आस्था व्यक्त करेंगे।