डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल सोजत सिटी ने क्रिकेट प्रतियोगिता में किया विजय परचम लहराया
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल सोजत सिटी ने क्रिकेट प्रतियोगिता में किया विजय परचम लहराया
Puneet Goel

पाली। आज पाली जिले में आयोजित 69वीं पाली जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय (14-19 वर्ष छात्र वर्ग) क्रिकेट प्रतियोगिता सत्र 2025-26 का आयोजन सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के तखतगढ़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सोजत सिटी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की।
इस अवसर पर मिशन एजुकेशन इंडिया, जोधपुर जोन के डायरेक्टर श्री राजू देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ संस्था प्रधान श्रीमान धनपतराज टॉक, शारीरिक शिक्षक संतोष पिल्लई, वीरेन्द्र शर्मा, पवन जोशी, मुकेश शर्मा, समाजसेवी ताराचंद माली (रसराज रेस्टोरेंट मालिक) तथा तखतगढ़ के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए डायरेक्टर राजू देवड़ा ने कहा कि “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक, सामाजिक एवं नैतिक विकास का भी आधार प्रदान करते हैं। खेल अनुशासन, संगठन, विज्ञान और मनोविज्ञान जैसी महत्वपूर्ण शिक्षाओं का माध्यम है, जो जीवन को सफल बनाने में सहायक होते हैं।”
👉 इस तरह डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सोजत सिटी ने जिले का नाम रोशन करते हुए नई उपलब्धि हासिल की।

















































