जनपद न्यायाधीश ने विभिन्न न्यायालयों का किया निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश ने विभिन्न न्यायालयों का किया निरीक्षण

Puneet Goel


कैराना। जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने कचहरी प्रांगण में स्थित विभिन्न न्यायालयों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश कोर्ट परिसर में स्थित विभिन्न न्यायालयों के निरीक्षण पर निकले। जहां पर उन्होंने कचहरी प्रांगण में स्थित अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन, सिविल जज जूनियर डिवीजन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), सिविल जज जूनियर डिवीजन(एफटीसी), सिविल जज सीनियर डिविजन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(रेप एंड पॉक्सो) आदि के न्यायालयों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, पत्रावलियों के रख-रखाव आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने अधीनस्थ न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने समेत तमाम आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।