कांधला में पारिवारिक विवाद बना मारपीट का कारण
कांधला में पारिवारिक विवाद बना मारपीट का कारण
Puneet Goel

कांधला। नगर के मोहल्ला शेखजादगान में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति एवं उसके साथियों पर गंभीर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व मोहल्ला शेखजादगान निवासी नावेद पुत्र इस्तेखार के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों से हुई थी।
महिला का आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति तथा ससुरालजन आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहे। शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। महिला का कहना है कि विवाद के बाद पति ने उसके भाई को फोन कर घर बुलाया। जब भाई वहां पहुंचा तो आरोप है कि पति नावेद अपने साथी अभिषेक और अन्य दो युवकों के साथ मिलकर उस पर और उसके भाई पर टूट पड़ा। मारपीट के दौरान दोनों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना थाने में दी गई, जिसके बाद पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

















































