ज्वेलर्स और हमले की घटना से व्यापारियों में फैली दहशत
ज्वेलर्स और हमले की घटना से व्यापारियों में फैली दहशत
Puneet Goel

कांधला। कस्बे के मोहल्ला जैन स्थानक निवासी एक सुनार ने स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह रोज़ की तरह अपनी दुकान पर ग्राहकों को सामान दिखा रहा था। इसी बीच ऊँचा गाँव निवासी रोहित नामक युवक अचानक दुकान में घुस आया और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक ने उस पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया।
हमले में सुनार गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ वहाँ से फरार हो गया। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल बन गया।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

















































