कैराना के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
कैराना के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल
Puneet Goel

शामली । जनपद शामली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता मिली। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिम्भालका बाईपास पुल के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में कैराना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी अफसर और मेहताब गोली लगने से घायल हो गए। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
मंगलवार देर रात शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवक घबरा गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें तत्काल काबू में लेकर सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अफसर पुत्र आलम निवासी ग्राम जनधेडी थाना कैराना और मेहताब पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अफसर से एक पिस्तौल मय मैगजीन, 32 बोर के चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस, जबकि मेहताब से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही चोरी की वह पल्सर बाइक भी बरामद हुई, जो 22 जून को सिम्भालका निवासी शोभित के घर के बाहर से चोरी हुई थी।
दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास लंबा है। अफसर सहारनपुर और कैराना क्षेत्र में सक्रिय रहा है तथा डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन गंभीर मामलों में वांछित है। वहीं मेहताब आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में तीन मुकदमों में नामजद है। पुलिस का कहना है कि दोनों लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिले में चोरी और लूट की घटनाओं में इजाफा देखने को मिला था। इसी के चलते पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसओजी और स्थानीय पुलिस टीमों को लगातार गश्त व दबिश देने का आदेश दिया गया। इसी अभियान के दौरान मंगलवार की रात यह सफलता हाथ लगी।
इस मुठभेड़ में शहर कोतवाली शामली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह सहित दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद चोरी व लूट की कई अन्य घटनाओं के खुलासे की संभावना है।

















































