हिमाचल में बादल फटने व भूस्खलन के बीच लापता डॉक्टर का परिवार, परिजनों की चिंता बढ़ी

हिमाचल में बादल फटने व भूस्खलन के बीच लापता डॉक्टर का परिवार, परिजनों की चिंता बढ़ी

Puneet Goel

कैराना। नगर की टीचर्स कॉलोनी निवासी डॉ. बेबी का परिवार इन दिनों गहरी चिंता में है। उनके भाई डॉ. श्रवण, भाभी दीपाली गर्ग (हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली की सेवानिवृत्त प्रिंसिपल) व भतीजे आरव 23 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के जनपद चंबा स्थित मणिमहेश मंदिर में दर्शन हेतु गए थे।

24 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे डॉ. श्रवण ने अपनी बहन डॉ. बेबी से फोन पर बातचीत करते हुए बताया था कि वहां लगातार भारी बारिश हो रही है और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे होटल में सुरक्षित हैं। इसके बाद से ही परिवार का किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो सका है। मोबाइल फोन भी नेटवर्क से बाहर जा रहे हैं।

डॉ. बेबी ने बताया कि समाचार चैनलों पर हिमाचल में बादल फटने व भूस्खलन की घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद से उनकी चिंता और अधिक बढ़ गई है। बीते चार दिनों से कोई सुराग न मिलने पर परिजन बेचैन हैं और लगातार भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि डॉक्टर श्रवण का पूरा परिवार सकुशल लौट आए।