शिक्षा और साहित्य जगत में शामली का गौरव बढ़ा – दो विभूतियों को मिली ‘डॉक्टर’ की मानद उपाधि
शिक्षा और साहित्य जगत में शामली का गौरव बढ़ा – दो विभूतियों को मिली ‘डॉक्टर’ की मानद उपाधि
Puneet Goel

दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित संसद मार्ग के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में एमर्जिंग अचीवर्स अवॉर्ड काउंसिल द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद शामली के दो प्रतिभाशाली विद्वानों को उनके शिक्षा और साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘डॉक्टर’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान प्राप्त करने वालों में देवी उमराकौर वैदिक इंटर कॉलेज बनत एवं देवी उमराकौर वैदिक महिला महाविद्यालय बनत के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र पाल सिंह राणा और राष्ट्रीय चेतना से ओतप्रोत ओजस्वी कवि डॉ. प्रीतम सिंह प्रीतम शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन डॉ. मेघ गौड़ ने किया। मुख्य अतिथियों में कर्नल राजन छिब्बर, जज हाईकोर्ट गोवा डॉ. सायनारा, मंत्री चंडीगढ़ डॉ. विजय सांपला, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मीडिया प्रभारी डॉ. अश्विनी दुबे और संयोजक डॉ. सुष्मिता शिखा मौजूद रहे।
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मीडिया प्रभारी डॉ. अश्विनी दुबे ने दोनों विभूतियों को सम्मानित करते हुए कहा कि “यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे समाज को जागरूक करने वाला है।” वहीं कर्नल राजन छिब्बर ने कहा कि “सम्मान के साथ जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं, और ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
इस अवसर पर आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए विद्वानों को भी उनके क्षेत्रीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नेपाल से आए हिंदू पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष डॉ. विष्णु प्रसाद बराल ने कहा – “विद्वान जब अपनी निष्ठा और परिश्रम से कार्य करेंगे तो भारत को प्रगति से कोई नहीं रोक सकता।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने दोनों विभूतियों की उपलब्धियों की सराहना की। सम्मान पाकर शामली लौटे डॉ. देवेंद्र पाल सिंह राणा और डॉ. प्रीतम सिंह प्रीतम का नगरवासियों और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया।
👉 यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि जनपद शामली के लिए भी गौरव की बात है, जिसने शिक्षा और साहित्य की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है।

















































