तेज बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, परिवार सुरक्षित
तेज बारिश से कच्चे मकान की छत गिरी, परिवार सुरक्षित
Puneet Goel

कैराना। लगातार हो रही बारिश के चलते कैराना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी हाशिम, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, के कच्चे मकान की छत अचानक ढह गई।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे मकान की छत बारिश का पानी सोख लेने से कमजोर होकर भरभराकर गिर पड़ी। गनीमत रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए और किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, छत गिरने से घर के भीतर रखा घरेलू सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हाशिम ने घटना की जानकारी प्रशासन को दी और आर्थिक मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही राजस्व टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में ऐसे जर्जर मकान हादसों को दावत दे रहे हैं, जिन पर प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

















































