कैराना की किशोरी की करनाल में हत्या, भाई पर गहरा शक

  1. कैराना की किशोरी की करनाल में हत्या, भाई पर गहरा शक

Puneet Goel

कैराना। हरियाणा के करनाल में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका कैराना की रहने वाली थी और अपनी शादीशुदा बहन के पास रह रही थी। आशंका जताई जा रही है कि लड़की को उसके ही भाई ने बहाने से साथ ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।

बुधवार को करनाल जिले के इंद्री थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के पास नाबालिग का शव बरामद हुआ। शिनाख्त होने पर मृतका की पहचान कैराना निवासी कुसलूम उर्फ कलसूम पुत्री इकरार के रूप में हुई। बताया गया कि कुसलूम के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। इसके बाद वह कैराना में कांधला तिराहे के निकट अपनी बहन बुशरा के पास रह रही थी।

जानकारी के अनुसार, मृतका का भाई रिहान बाहर काम करता है और हाल ही में वह बहन को किसी बहाने से अपने साथ लेकर गया था। इसके बाद ही उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस जांच में अवैध संबंधों को लेकर भाई पर ही हत्या का संदेह गहराता जा रहा है। फिलहाल हरियाणा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।