ग्राम जहानपुरा के ग्रामीणों ने शमशान घाट भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की उठाई मांग

ग्राम जहानपुरा के ग्रामीणों ने शमशान घाट भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की उठाई मांग

Puneet Goel

कैराना। ग्राम जहानपुरा के ग्रामीणों ने शमशान घाट की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों सोमपाल पुत्र रघबीर, नौराज पुत्र सुखबीर, सतबीर पुत्र ओमी लाल व कृष्णपाल पुत्र पूरण सहित अन्य लोगों ने एसडीएम कैराना को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम सभा की भूमि, जो खसरा संख्या 1069, 1078 व 1085 पर दर्ज है, शमशान घाट के लिए आरक्षित है। लेकिन कुछ किसानों ने शमशान घाट की भूमि को अवैध तरीके से काटकर अपने खेतों में मिला लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कब्जे के चलते शमशान घाट की भूमि काफी कम हो गई है, जिससे अंतिम संस्कार में ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि लेखपाल से मौके पर पैमाइश कराई जाए और अवैध कब्जा तुरंत हटवाया जाए, ताकि शमशान घाट की भूमि को पुनः मुक्त कर गांववासियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

📌 ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।