त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम कैराना ने बीएलओ की बैठक कर दिए कड़े दिशा-निर्देश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम कैराना ने बीएलओ की बैठक कर दिए कड़े दिशा-निर्देश
Puneet Goel

कैराना। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कैराना उपजिलाधिकारी निधि भारद्वाज ने तहसील सभागार में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की बैठक आहूत की। बैठक में सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में एसडीएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसे पूरी निष्पक्षता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का गहन अध्ययन कर त्रुटियों का समय रहते निस्तारण करना होगा।

एसडीएम ने निर्देशित किया कि बूथ स्तर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हों, ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।
बैठक में महिला सुरक्षा, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, बूथों की व्यवस्थाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत पर भी विशेष बल दिया गया। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करेगा और किसी भी गड़बड़ी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान बीएलओ ने भी अपनी समस्याएँ एवं सुझाव रखे, जिन पर एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया।
कैराना क्षेत्र में होने वाले इस पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियाँ चल रही हैं।

















































