मकान में घुसकर महिलाओं सहित परिवार पर हमला, कई लोग घायल

मकान में घुसकर महिलाओं सहित परिवार पर हमला, कई लोग घायल

Puneet Goel

कैराना। थाना क्षेत्र कैराना के मोहल्ला दरबार खुर्द रेत्तावाला में रविवार देर रात दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया। हमले में महिलाओं समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित मुस्तकीम पुत्र नसीर निवासी दरबार खुर्द रेत्तावाला कैराना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 अगस्त की रात करीब 11 बजे मोहल्ले के वकील, शाबिर, सालिम और लाला पुत्रगण शकील हाथों में धारदार हथियार व लाठी-डंडे लेकर जबरन उनके घर में घुस आए। आरोप है कि आते ही दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुलनाज पुत्री मुस्तकीम, सेबी पुत्री मुस्तकीम, सन्नो पत्नी मुस्तकीम व सुहेल पुत्र मुस्तकीम पर हमला बोलकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग नजाकत पुत्र अब्दुल सलाम और शायान पुत्र इस्तकार मौके पर पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ित ने कोतवाली कैराना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।