स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

कैराना। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की गूंज के बीच स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कैराना में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो उठा। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से की गई। तिरंगे की शान देखते ही बन रही थी। विद्यालय परिसर में ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।
बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य, कविताएं और नाटक प्रस्तुत किए। छोटी-छोटी कक्षाओं के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के वेशभूषा में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया। शहीदों की कुर्बानियों पर आधारित नाट्य मंचन ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की गाथा से अवगत कराते हुए कहा कि हमें उनकी प्रेरणा से राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन को भी अपने जीवन में अपनाएं।
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर अभिभावकों और नगर के गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति की भावनाओं से परिपूर्ण और अविस्मरणीय रहा।

















































