एस.एन. इंटर कॉलेज में तिरंगा थीम पर गतिविधि व स्वतंत्रता दिवस उत्सव
एस.एन. इंटर कॉलेज में तिरंगा थीम पर गतिविधि व स्वतंत्रता दिवस उत्सव
Puneet Goel

कैराना। एस.एन. इंटर कॉलेज कैराना (शामली) में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 14 अगस्त को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से “राष्ट्रीय ध्वज – तिरंगा” विषय पर विशेष गतिविधि कराई गई। इस दौरान प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे श्री सचिन प्रताप ने विद्यार्थियों को तिरंगे के इतिहास व महत्व पर जानकारी दी। विद्यालय मेंटर श्री मनोज कुमार ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनंद व नाहिद, द्वितीय स्थान जनाब व बिलाल तथा तृतीय स्थान मुजम्मिल व सागर ने हासिल किया। विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक रफाकत अली व प्रधानाचार्य रवि कुमार मित्तल ने सम्मानित किया।
15 अगस्त को विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण विद्यालय संस्थापक लियाकत अली व उप-प्रबंधक सरवर चौहान ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में संस्थापक लियाकत अली ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण व कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता की महत्ता को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक रफाकत अली, प्रधानाचार्य रवि कुमार मित्तल, शिक्षक उपेंद्र, मुकेश, आडिसत्री सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

















































