पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर नपा चेयरमैन ने फहराया तिरंगा
पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर नपा चेयरमैन ने फहराया तिरंगा
Puneet Goel

कैराना। शुक्रवार को नगर एवं क्षेत्र में देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्ग पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

आयोजित किया गया, जिसमें नगरपालिका परिषद के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी के द्वारा मशहूर शायर, लेखक व वरिष्ठ पत्रकार

रियासत अली ताबिश को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष संदीप इन्सां ने की, जबकि कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी ने किया। इससे पूर्व, चेयरमैन के कर-कमलों द्वारा संगठन के कार्यालय पर ध्वजारोहण
किया गया। इस अवसर पर पालिका सभासद महबूब चौधरी, शादाब चौधरी, हारुण कुरैशी, एडवोकेट शगुन मित्तल, सागर गर्ग, इंतज़ार अंसारी, चौधरी कादिर, गुड्डू सिद्दीकी, उम्मेद राणा, चेयरमैन पुत्र उमर अंसारी, विनीत चौहान समेत पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे।

















































