देशभक्ति के रंगों में रंगा ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल

देशभक्ति के रंगों में रंगा ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल

Puneet Goel

कैराना। ब्लूमिंग डेल इंटरनेशनल स्कूल, कैराना में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के गीतों और नारों से गूंज उठा।

मुख्य अतिथि डॉ. शामिया रानी कांधला, डॉ. शाहदीन व मेहराब अहमद ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्य शराफत राव ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानों की याद दिलाई और राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला।

शिक्षक-शिक्षिकाओं में नईम अहमद, समीना मलिक, जकिया अंसारी, आसफा, वैशाली, पारुल और मुस्कान सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। छात्र-छात्राओं ने जिया, कामिल, जेद, फैजान, सुमैया और ईशा के नेतृत्व में देशभक्ति गीत, कविता और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और गगनभेदी नारों के साथ हुआ। पूरे दिन विद्यालय परिसर में देशप्रेम और उत्साह का माहौल बना रहा।