कैराना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर मनाया गया आज़ादी का पर्व

कैराना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर मनाया गया आज़ादी का पर्व

Puneet Goel

कैराना। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कैराना के मंडल मंत्री अरुण प्रकाश राय के आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान और स्वतंत्रता संघर्ष में निभाई गई भूमिका को याद किया गया।

गोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, साहस और देशभक्ति की प्रेरक कहानियां साझा कीं। सभा के उपरांत सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति एकजुटता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एडवोकेट आलोक चौहान, मत्स्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. श्रीपाल कश्यप, अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा, शक्ति केंद्र संयोजक रणबीर कश्यप, पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक धनीराम जाटव, राज सिंह, सुमित कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार, नरेश मेंबर, जुनैद कुरैशी, छोटा मंसूरी, दिव्यांश राय, प्रिंस कुशाग्र राय, विशिष्ठ राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।