हरियाणा पुलिस की दबिश, तस्कर हाथ नहीं आए

हरियाणा पुलिस की दबिश, तस्कर हाथ नहीं आए

कैराना। मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हरियाणा पुलिस की सीआईए-2 टीम ने बुधवार को क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी की, लेकिन कोई आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।

जानकारी के अनुसार, पानीपत से आई सीआईए-2 टीम ने कैराना कोतवाली पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई। इसके बाद टीम ने गांव गोगवान और पठे में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। बताया गया कि टीम को यहां मादक पदार्थ तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, लेकिन तलाशी के दौरान कोई आरोपी नहीं मिला। अंततः टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।