लापरवाह बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी

लापरवाह बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवक की टांग टूटी

 

कैराना। खुरगान रोड मोड़ पर लापरवाही से बाइक चलाते हुए एक युवक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव अकबरपुर सुन्हेटी निवासी आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अगस्त की दोपहर करीब 2 बजे वह अपने भांजे विक्की (निवासी लक्कड़संदा, जनपद मुजफ्फरनगर) के साथ बाइक से मंडावर के जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान अफसरून नामक युवक अपने तीन साथियों के साथ तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए आया और उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विक्की की टांग टूट गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।