शामली में भगवान परशुराम चौक बनाने की मांग, डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
शामली में भगवान परशुराम चौक बनाने की मांग, डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
Puneet Goel

शामली। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विजय कौशिक और थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात कर शामली में एक चौराहे का नामकरण भगवान परशुराम चौक करने की मांग रखी।
मांग पत्र में बताया गया कि सरकार ने जिले में चारों ओर बाईपास और कई चौराहों का निर्माण कराया है, जो सराहनीय कदम है। इसी कड़ी में शामली–सहारनपुर मार्ग से करनाल बाईपास के निकट अम्बा विहार कॉलोनी वाला चौराहा ब्राह्मण समाज की भावना के अनुरूप भगवान परशुराम चौक के नाम से जाना जाए। नेताओं ने उम्मीद जताई कि सरकार इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति देगी।

















































