रालोद नेता के पुत्र को जान से मारने की धमकी, पुलिस से कार्रवाई की मांग”

“रालोद नेता के पुत्र को जान से मारने की धमकी, पुलिस से कार्रवाई की मांग”

Punit Goel


कैराना। रालोद नेता के बेटे को लगातार धमकियां मिलने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय कोतवाली में लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हस्तीनापुर क्षेत्र के महासचिव और गांव इस्सापुर खुरगान निवासी शौकत जंग ने बताया कि उनका बेटा बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि एक युवक अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा, वहां का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में यह भी उल्लेख है कि इससे पहले भी आरोपी उनके बेटे को धमकी और मारपीट कर चुका है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।