गैरहाजिर वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अदालत से जेल भेजा गया

गैरहाजिर वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ा, अदालत से जेल भेजा गया

Punit Goel

कैराना। वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से अनुपस्थित चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी प्रवेज, निवासी ग्राम जहानपुरा, लंबे समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशन में गठित टीम ने उसे दबोचकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत अन्य वांछित और वारंटियों की तलाश भी तेज कर दी गई है, ताकि सभी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।