नई भक्ति संध्या: पुरानी पुलिस चौकी ऊन में खाटू श्याम का उत्सव

नई भक्ति संध्या: पुरानी पुलिस चौकी ऊन में खाटू श्याम का उत्सव

Puneet Goel

झिंझाना। जन उत्थान सेवा समिति के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर पुरानी पुलिस चौकी ऊन में श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन आयोजित किया गया। इस भक्ति आयोजन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता विजय कौशिक रहे।

सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान जन उत्थान सेवा समिति ने पुरानी पुलिस चौकी में श्री खाटू श्याम धर्मशाला की स्थापना की घोषणा की। इस विकासात्मक कदम का कस्बे में उपस्थित सभी भक्तों ने समर्थन किया और सहयोग का आश्वासन दिया। इस पहल की सभी भक्तों ने सराहना की और समिति के प्रयासों की प्रसंसा की। जागरण के इस पावन अवसर पर समिति के सदस्य, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक चौधरी, भास्कर चौधरी और सत्येंद्र चिकारा समेत कई prominnent व्यक्ति मौजूद रहे।