कांधला पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार

कांधला पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार

Puneet Goel

 

कांधला। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत कांधला थाना पुलिस ने बुधवार को एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री राम सेवक गौतम के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांधला थाना पुलिस ने वारंटी मोहसीन, पुत्र मुस्तकीम, निवासी मोहल्ला मुस्तफाबाद, को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई और उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।