भाजपा सरकार की अनसुनी, धरनास्थल पर सपा नेता का बयान

भाजपा सरकार की अनसुनी, धरनास्थल पर सपा नेता का बयान

Puneet Goel

झिंझाना। बिजली की समस्याओं को लेकर शहीद भगत सिंह युवा समिति द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरने का आज 47वां दिन है, जिसमें चार क्रांतिकारियों ने अनशन शुरू कर दिया है। सोशलिस्ट पार्टी के नेता डॉ. सुधीर पंवार ने ऊन तहसील में धरना स्थल पर पहुंचकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

डॉ. पंवार ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है और बिजली चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं में डर पैदा कर रही है। उन्होंने बिजली विभाग की ओर से लगाए गए गलत जुर्माने को निरस्त करने की मांग की और कहा कि बिजली बिल की दरें आमदनी के अनुसार निर्धारित होनी चाहिए।

धरने के आयोजक चौधरी सुरेंद्र सिंह बालियान ने भी किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अगर इस मुद्दे का समाधान नहीं हुआ, तो वे शामली रोड को जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

अनशन में शामिल क्रांतिकारियों ने कहा कि जब तक उनके खिलाफ दर्ज मामले और जुर्माना समाप्त नहीं होता, उनका संघर्ष जारी रहेगा। उनका यह भी कहना था कि पुलिस प्रशासन ने जो आश्वासन दिया था, वह अब तक पूरा नहीं हुआ है।

इस मौके पर अन्य नेताओं ने भी संबोधन दिया और न्याय की मांग की।