घरेलू हिंसा का शिकार महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
घरेलू हिंसा का शिकार महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
Puneet Goel

कांधला। मोहल्ला खेल की एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और तीन तलाक की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला, रुखसाना ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले शहजाद के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन हाल ही में पति के रवैये में बदलाव आया। बुधवार को एक विवाद के दौरान उसने बुरी तरह से पीटा और गुस्से में आकर तीन बार ‘तलाक’ कहकर उसे छोड़ने की धमकी दी।
रुखसाना ने अपने परिवार को आस-पास की स्थिति के बारे में बताया और फिर थाने में जाकर न्याय की मांग की। उसने पुलिस से आरोपी पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

















































