मेट्रो रिक्शा से उड़ाया सब्जी विक्रेता का गल्ला, पुलिस ने शुरू की जांच

मेट्रो रिक्शा से उड़ाया सब्जी विक्रेता का गल्ला, पुलिस ने शुरू की जांच

 

पुनीत गोयल

 

झिंझाना। रविवार को दोपहर मेन बाजार में एक सब्जी विक्रेता को उस समय बड़ा झटका लगा जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मेट्रो रिक्शा से रूपयों से भरा गल्ला उड़ा लिया। घटना के समय विक्रेता, शिव कुमार, सब्जी बेचने में व्यस्त था और जैसे ही वह आरएसएस स्कूल के गेट के पास पहुंचा, उसी समय उसने खाली गल्ला देखा।

पैसे ना मिलने के कारण शिव कुमार बेहद चिंतित हो गया और उसने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बाजार में हड़बड़ी मच गई और लोग इकट्ठा हो गए। शिव कुमार ने बताया कि उसने झिंझाना के कोअपरेटिव बैंक के निकट से अपने गल्ले को खोजना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गल्ले में लगभग 5000 रुपये थे। पुलिस अब गल्ला चोर की तलाश में जुट गई है।