ग्राम पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप: सार्वजनिक खाद को बेचा

ग्राम पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप: सार्वजनिक खाद को बेचा

पुनीत गोयल

 

कैराना। एक भाकियू नेता ने ग्राम पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सार्वजनिक भूमि पर पड़ी कुरड़ी खाद को प्रधान पक्ष के लोगों को बेच दिया है। यह मामला शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उठाया गया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के एनसीआर उपाध्यक्ष और गोगवान गांव के निवासी आमिर अली ने तहसील मुख्यालय पर शिकायत प्रस्तुत की।

आमिर ने बताया कि गांव के सार्वजनिक मार्ग और कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ लोगों ने कुरड़ी, उपले और कूड़ा डालकर गंदगी फैला रखी थी। उन्होंने इसे हटवाने और सफाई कराने के लिए 21 जून को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्र दिया था। आरोप है कि पंचायत सचिव ने वहां पड़ी कुरड़ी और कूड़ा आदि को 700-800 रुपये प्रति ट्रॉली की दर पर प्रधान पक्ष के लोगों को खाद के रूप में बेच दिया।

उन्होंने बताया कि इस खाद को गांव के आरआरसी सेंटर पर डालवाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसे हटाने के बावजूद अब तक सफाई नहीं कराई गई है, जिससे गंदगी बढ़ती जा रही है। आमिर अली ने 19 जुलाई को इस संबंध में दूसरी शिकायत दी, लेकिन उसका समाधान भी ऑनलाइन दर्ज नहीं किया गया।

इसके अलावा, आरोप है कि पंचायत सचिव गंदगी फैलाने वाले लोगों को भड़का रहे हैं और भविष्य में शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित ने सभी आरोपों की जांच कर आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।