बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन, अनशन की तैयारी

बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन, अनशन की तैयारी

 

पुनीत गोयल

 

झिंझाना। ऊन तहसील में विद्युत विभाग द्वारा कथित छापेमारी के खिलाफ जारी धरना 43वें दिन भी जारी रहा। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सामने प्रदर्शनकारी अधिक सक्रिय हो गए। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए सभागार के निकट बरामदे में पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही धरने को जारी रखने का ऐलान किया और चेतावनी दी कि सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू करेंगे।

इस दौरान शहीद भगत सिंह युवा समिति के अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में धरनारत किसान और श्रमिकों ने “इंकलाब जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी निरीक्षण के बहाने रात को उनके घरों में घुस आए थे, जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं से बदसलूकी की गई थी।

जिलाधिकारी अरविंद चौहान और पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के तहसील परिसर में पहुंचते ही नारेबाजी और तेजी से बढ़ गई। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक कार्यवाही नहीं होती, उनका धरना जारी रहेगा।

धरने की वजह यह है कि 4 अप्रैल 2025 को विजिलेंस ने छापेमारी की थी, जिसके बाद कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कर्मचारियों ने बिना अनुमति के घरों में घुसकर कानून का उल्लंघन किया था। इसके विरोध में प्रदर्शनों का यह सिलसिला जारी है। जबकि विद्युत विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है, ग्रामीणों की मांग है कि उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किये जाएं।