समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनी, त्वरित निस्तारण का हुआ प्रयास
समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनी, त्वरित निस्तारण का हुआ प्रयास
पुनीत गोयल

कैराना। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी। इस कार्यक्रम में विभिन्न मामलों से संबंधित 43 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार में इस समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने की।
इस दौरान मिली शिकायतों को लेकर सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। शेष प्रार्थना-पत्रों को उचित विभागों को प्रेषित कर शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार सतीश यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

















































