लायंस क्लब शामली सिनर्जी का समारोह: नई टीम की शुरुआत

लायंस क्लब शामली सिनर्जी का समारोह: नई टीम की शुरुआत

पुनीत गोयल


शामली। शनिवार, 2 अगस्त 2025 को अनंतारा, दिल्ली रोड पर लायंस क्लब शामली सिनर्जी का वार्षिकपदस्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस गरिमामय अवसर की शुरुआत ध्वज वंदन और माल्यार्पण से हुई। पूर्व अध्यक्ष लॉयन भारत संगल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष पद का लाभ डॉ. अजय वर्मा को सौंपा।

मुख्य अतिथि लॉयन डॉ. विनय सिसोदिया सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई, जिसमें डॉ. अजय वर्मा को अध्यक्ष, लॉयन रुचिर संगल को सचिव, और लॉयन निशांत गर्ग को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। नए सदस्य लायन आदित्य गुप्ता, लायन अमन शर्मा, और लायन अरविंद संगल ने भी शपथ ली।

इस सभा में वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिनमें लायन सिद्धार्थ गर्ग और लायन पारस जैन को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

नए पदाधिकारियों और सदस्यों ने समाज सेवा को बढ़ावा देने और क्लब की गतिविधियों को नई दिशा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर माता-पिता सम्मान, पत्रिका विमोचन और पत्रकार सम्मान जैसे विशेष कार्यक्रमों ने समारोह को और भी खास बना दिया।

मुख्य अतिथि लॉयन डॉ. विनय सिसोदिया ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और सेवा कार्यों में नई ऊर्जा और समर्पण से आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन लॉयन संजय संगल और लॉयन सिद्धार्थ गर्ग ने किया, और अंत में सचिव लॉयन रुचिर संगल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह का समापन रात्रिभोज से हुआ, जिसमें नगर के कई गणमान्य नागरिक और क्लब सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।