धागा व्यापारी के मुनीम और चालक से लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
धागा व्यापारी के मुनीम और चालक से लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
पुनीत गोयल

शामली। एसओजी टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिंभालका बाईपास पर एक धागा व्यापारी के मुनीम और चालक से हुई लूट के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से 55 हजार रुपये की नकदी, अवैध हथियार, और बाइक बरामद की गई है।
यह घटना 3 जून की है, जब पानीपत निवासी धागा व्यापारी के ड्राइवर सतनाम और मुनीम अनिल को मेरठ से पानीपत के बीच सिंभालका बाईपास पर अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर उनकी गाड़ी रोककर लूट लिया। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने 8 जून को इस मामले का सफल अनावरण करते हुए इस अपराध में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे 10 लाख रुपये की नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए।
बाद में, पुलिस मुठभेड़ में एक अन्य आरोपी राहुल को भी पकड़ा गया, जो लूट के समय भी शामिल था। पिछले सोमवार देर रात, पुलिस को फिर से एक वांछित अभियुक्त की सूचना मिली। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह मुठभेड़ में घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम लुकमान उर्फ लुक्की बताया, जो मुजफ्फरनगर का निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से 55 हजार रुपये की नकदी, एक अवैध तमंचा, और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल हिस्ट्रीशीटर का उपचार कराकर उसे जेल भेज दिया गया है।

















































