सत्संग भवन का लिंटर गिरा, बड़ा हादसा टला
सत्संग भवन का लिंटर गिरा, बड़ा हादसा टला
पुनीत गोयल

झिंझाना। कस्बे में एक महिला सत्संग भवन के लिंटर का एक तिहाई हिस्सा गिरने की घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, लेकिन भगवान की कृपा से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला सरावज्ञान में स्थित इस सत्संग भवन में आज दोपहर करीब 2 बजे यह घटना घटी। यह भवन लगभग 50 वर्ष पुराना है, जिसमें ईंट और लोहे की सरियों का इस्तेमाल किया गया था। अचानक लिंटर का एक तिहाई हिस्सा गिरता हुआ लगभग 5 मिनट में ज़मीन पर आ गिरा।
इस भवन की मालिक और पुजारी रानी शर्मा अकेली रहती हैं और घटना के समय वे मंदिर के बरामदे में एक अन्य महिला के साथ थीं। हर दोपहर के बाद, यहां गरुड़ पुराण की कथा के लिए 20-30 महिलाएं भी इकट्ठा होती हैं। सत्संग भवन में राधा-कृष्ण, हनुमान जी और माता शाकुंभरी की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जबकि बाहर शिवलिंग और हनुमान जी का मंदिर भी है।
भगवान की कृपा से इस घटना में कोई मानव जीवन को नुकसान नहीं हुआ। तीन दिन पहले ही मोहल्ला खाक्कान में भी ललित नामदेव के घर पर इसी प्रकार का हादसा हुआ था, जिसमें भी सभी लोग सुरक्षित रहे थे।
65 वर्षीय रानी शर्मा, जो आर्थिक तंगी के चलते भवन की मरम्मत कराने में असमर्थ हैं, अब इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं। समाजसेवी संस्थाओं और स्थानीय प्रशासन से सहायता की अपेक्षा की जा रही है।

















































