तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत

तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत

पुनीत गोयल

 

शामली। गांव जसाना, जिसे मस्तगढ के नाम से भी जाना जाता है, के निवासी धर्म सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर लेखपाल पर तालाब की भूमि पर खेती करवाने और अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को सौंपे गए पत्र में धर्म सिंह ने बताया कि गांव में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने कई बार इस मामले में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि लेखपाल राजनीतिक संरक्षण के चलते गलत कार्यों को अंजाम दे रहा है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग तालाब की भूमि में धान की फसल बो रहे हैं। शिकायत करने के बावजूद अधिकारी झूठी रिपोर्ट पेश करके कार्रवाई से बच रहे हैं।