सुरक्षा के चौकसी के बीच संपन्न हुई परीक्षा, उपस्थिति रही नामौजूद

सुरक्षा के चौकसी के बीच संपन्न हुई परीक्षा, उपस्थिति रही नामौजूद

पुनीत गोयल

 

झिंझाना । समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2025 के लिए झिंझाना में दो परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई थी। हालांकि, केवल 30.6 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही।

करनाल हाईवे पर स्थित सेंट आरसी और राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में आयोजित इस परीक्षा में कुल 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकृत किया गया था। सेंट आरसी स्कूल में 480 में से 153 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 327 अनुपस्थित रहे। इसी तरह, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में 480 में से केवल 141 छात्र उपस्थित हुए और 336 अनुपस्थित रहे।

संपूर्ण परीक्षा का आयोजन जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी एवं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। थानाभवन में इस परीक्षा के लिए कुल चार कॉलेजों में केंद्र बनाए गए थे। इनमें किसान इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 166 ने परीक्षा दी, जबकि 311 अनुपस्थित रहे। अन्य कॉलेजों में भी उपस्थितियां कम ही रही, जिससे कुल मिलाकर 1,620 में से 1,236 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

इस प्रकार, परीक्षा का आयोजन सुरक्षा के मद्देनजर सफलतापूर्वक किया गया, लेकिन कम उपस्थिति ने चिंता को जन्म दिया है।