ग्रामीणों में दहशत: रातभर पहरा देने को मजबूर हुए लोग

ग्रामीणों में दहशत: रातभर पहरा देने को मजबूर हुए लोग

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। ड्रोन उड़ने की अफवाह ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। इस स्थिति के मद्देनजर, ग्रामीण रात भर जागकर गांव की सुरक्षा में लगे हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र के इस्सोपुर गांव में फैली इस अफवाह ने सभी को चिंतित कर दिया है।

ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय गांव के ऊपर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला है, जिसे देखकर उन्होंने पहरा देने का निर्णय लिया। हालांकि, अभी तक चोरी या अन्य किसी आपराधिक घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन डर का माहौल बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी दिखाई दी थी, जिस पर जब उन्होंने प्रतिक्रिया दी, तो संदिग्ध लोग वहां से भाग गए। ग्रामीण लगातार पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की अपील कर रहे हैं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

गांव के बुजुर्ग और युवा मिलकर रातभर पहरा देने में जुटे हैं। वे ड्रोन को पहले हवाई जहाज समझते थे, लेकिन जब उसका पीछा किया गया तो वह जंगल की ओर भाग गया और फिर दिखाई नहीं दिया।

इस बीच, जब कैराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह से इस मामले की जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने इसे महज अफवाह करार दिया और कहा कि उन्होंने कहीं भी ड्रोन उड़ने जैसा कोई प्रमाण नहीं देखा है।