सड़क हादसे में इमाम की मौत, अंतिम संस्कार में छाया शोक

सड़क हादसे में इमाम की मौत, अंतिम संस्कार में छाया शोक

 

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। गांव मन्नामाजरा के रहने वाले इमाम को जलालाबाद में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने के बाद गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मृतक, मौलवी आमिर (27), गंदराऊ की मस्जिद में इमामत का कार्य करते थे।

रविवार को आमिर अपने दोस्त के साथ बाइक से देवबंद जा रहे थे जब उनकी बाइक दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर एक कार से टकरा गई। इस हादसे में इमाम की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद में पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रात्रि के समय जब शव उनके घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। आमिर के परिजन और रिश्तेदार उनकी अचानक मौत से बेहद दुखी थे। शनिवार को गांव के कब्रिस्तान में समस्त गांववासियों की उपस्थिति में इमाम का अंतिम संस्कार किया गया।

आमिर चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसने डेढ़ साल की एक बेटी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दुखद घटना ने परिवार और समुदाय में शोक की लहर फैला दी है, जिससे सभी लोग गहरे सदमे में हैं।