जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
Report Puneet Goel

शामली। शामली के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का प्रेजेंटेशन जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने रखा।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की और जिन कार्यक्रमों में प्रगति कमजोर पाई गई, उनके लिए संबंधित अधिकारियों को सुधार के ठोस निर्देश दिए। विशेष रूप से 01 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत की गई गतिविधियों की गति की समीक्षा की गई। जहाँ भी कमी नजर आई, वहां सुधार की आवश्यकता को बताया गया।
बैठक में नियमित टीकाकरण पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कैराना के चिकित्सा अधीक्षक पर नाराजगी व्यक्त की और वेब परिवारों के कन्वर्जन को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. करन चौधरी को कंट्रोल रूम स्थापित करने और प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुपरवाइजर की समीक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ताकि कन्वर्जन की स्थिति पर नजर रखी जा सके। इसके साथ ही, लापरवाही को देखते हुए कैराना के MOIC का वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सत्रों में लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने के लिए ICDS विभाग के डीपीओ को निर्देशित किया। जनपद में झिंझाना और कुड़ाना में कोल्ड चौन को एक सप्ताह के भीतर सक्रिय करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को आदेश दिए गए।
बैठक में आगामी एनडीडी (राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस) कार्यक्रम की माइक्रोप्लानिंग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी नेHRP का फॉलो-अप जारी रखने के निर्देश दिए ताकि महिलाएं HRP से बाहर आ सकें। इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और पोषण पोटली की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस डॉ. किशोर आहूजा, एसीएमओ अश्वनी शर्मा, अन्य चिकित्सा अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे। इस बैठक ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए।

















































