कैराना में फायरिंग की कोशिश, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कैराना में फायरिंग की कोशिश, पुलिस ने मामला दर्ज किया
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। एक ग्रामीण ने दो लोगों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। इसमें वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम तीतरवाड़ा के निवासी आवेश उर्फ बिल्ली ने कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वह गांव में घरेलू सामान लेने गए थे। इसी दौरान गांव के वसीम उर्फ तौतू और एक अज्ञात व्यक्ति बाइक पर वहां पहुंचे और उसे गالی-गलौज की। इसके बाद वह अपने घर लौट आया।
रात करीब दस बजे, जब वह अपने चाचा कासिम के साथ अपने घर के बाहर बैठा था, तब आरोपित दोबारा वहां आए और जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग की। लेकिन सौभाग्य से वह बच गया। इसके बाद आरोपित उसे धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































