डी. के. कॉन्वेन्ट स्कूल में “मेहन्दी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
डी. के. कॉन्वेन्ट स्कूल में “मेहन्दी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। शनिवार को हरियाली तीज के अवसर पर कैराना नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित डी. के. कॉन्वेन्ट स्कूल में सीनियर कक्षाओं (6 से 8) की छात्राओं ने उत्साह एवं परिश्रम के साथ “मेहन्दी प्रतियोगिता” में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक भूमिका निभाई स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती गीता रानी और दीपिका गुप्ता ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में शिक्षक वर्ग के सदस्य पारुल शर्मा, पूजा कौशिक, आरती शर्मा, ईशिका सैनी, तनु सैनी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रतियोगिता के परिणाम में काव्या और महक (कक्षा-8) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, इकरा सैफी और अरीशा (कक्षा-8) ने द्वितीय स्थान, तथा वरनिका, मुनाहिल, इरम, आयशा (कक्षा-8), मिष्टी (कक्षा-7) और नमरा (कक्षा-6) ने तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चे पारंपरिक वेशभूषा धारण करके विद्यालय पहुँचे और सावन तथा तीज पर्व के गीतों पर थिरकते हुए आनंदित हुए। विद्यालय के चेयरमैन राजकुमार ने बच्चों को हरियाली तीज के महत्व और इसकी परंपराओं के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के समन्वयक शान्तनु राज ने सभी छात्राओं को बताया कि इस तरह की एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेने से उनके कौशल का विकास होता है। अंत में, विद्यालय प्रबन्धक संजीव कुमार गोयल जी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मेहन्दी प्रतियोगिता ने न केवल छात्राओं के रचनात्मक पक्ष को उभारा, बल्कि विद्यालय में एक रंगीन और उत्सव का माहौल भी प्रस्तुत किया।

















































