युवकों के बीच विवाद में मारपीट की शिकायत
युवकों के बीच विवाद में मारपीट की शिकायत
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। पुलिस ने युवकों के बीच विवाद और मारपीट की एक घटना में मामला दर्ज कर लिया है।
गांव जहानपुरा के निवासी जुबैर ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के सादिक ने उसे 22 मई को लीची के बाग में बुलाया था। जुबैर का आरोप है कि सादिक ने उसे दो बागों की नौकरी के एक लाख चार हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन पैसे नहीं दिए गए। जब उसने पैसे की मांग की, तो उसे लगातार टरकाया जाता रहा। स्थिति और बिगड़ गई जब 23 जुलाई को सादिक ने उसे गांव जहानपुरा में हिसाब करने के लिए बुलाया। वहां पहुंचने पर जुबैर के साथ सादिक, शारिक, मुशारिक, मुबारिक और अकरम पहलवान ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

















































