नकली उत्पादों का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

नकली उत्पादों का बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई की सुप्रीम कंपनी के अधिकारियों ने की सख्त कार्रवाई, पुलिस ने की दो हिरासतें

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली पाइप और रसोई की सिंक बेचे जाने की सूचना के बाद, कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की।

मुंबई के मोहाली से आए ऑपरेशन मैनेजर अमित दुबे और आईपीआर हेड रचना कपूर ने पानीपत रोड पर स्थित एक दुकान पर छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकान की ऊपरी मंजिल से रसोई की 36 नकली सिंक और 450 पानी की नकली पाइप बरामद की। दुकानदार घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन उसकी दो बेटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

टीम ने एक और दुकान पर भी छापा मारा, जहां और नकली उत्पाद पाए गए। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। आरआर एंड एसोसिएट्स मोहाली के ऑपरेशन मैनेजर अमित दुबे ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।