जीजा-साले की सड़क हादसे में हुई मौत से परिजनों में छाया शोक का साया

जीजा-साले की सड़क हादसे में हुई मौत से परिजनों में छाया शोक का साया

संवाददाता पुनीत गोयल

 

कैराना। गांव जंधेडी के बिजली फिटिंग मिस्त्री शीशपाल और उसके जीजा अनिल की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से परिजनों का हाल बेहाल है। मंगलवार रात बाबरी थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर यह हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार 25 वर्षीय शीशपाल और उसकी जीजा, झिंझाना के गांव अगड़ीपुर निवासी अनिल की जान चली गई। इस दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठा 12 वर्षीय एक बच्चा भी घायल हुआ है।

 

बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शीशपाल का शव उनके गांव लाया गया। उनके चाचा, डॉक्टर पप्पन ने बताया कि मृतक के एक छोटा बेटा है और वह बिजली फिटिंग का काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शोक सभा के माहौल में, शाम करीब छह बजे शीशपाल का अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों और गांव वालों में गम का माहौल छाया रहा।