धोखे से विवाह का प्रस्ताव देकर महिला से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
धोखे से विवाह का प्रस्ताव देकर महिला से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
संवाददाता पुनीत गोयल

कैराना। एक महिला ने एक युवक पर विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
महिला ने कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 1 अगस्त 2024 को उसका भाई विदेश यात्रा पर गया था, और वह उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर वापस लौट रही थी। रात करीब 11 बजे, जब वह गांव जाने के लिए कैराना में तीतरवाड़ा चुंगी पर खड़ी थी, तब युवक ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दी। आरोप है कि युवक ने उसे जंगल में ले जाकर छेड़छाड़ की और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
महिला का दावा है कि आरोपी उसके साथ लगातार यौन संबंध बनाता रहा और उसकी वीडियो भी बना ली। इसके अलावा, उसने उसे जबरदस्ती तीन तलाक दिलाकर निकाह करने के लिए दबाव बनाया। 11 जुलाई को आरोपी ने उसे गर्भपात कराने के लिए दवाई दी और वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर सद्दाम निवासी गांव तीतरवाड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

















































