दर्जी की करंट लगने से हुई मृत्यु, परिवार में छाया मातम

दर्जी की करंट लगने से हुई मृत्यु, परिवार में छाया मातम

Á

 

कैराना। कपड़ों पर प्रेस करते समय करंट लगने से एक दर्जी की  मौत हो गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने परिजनों में गमगीन माहौल उत्पन्न कर दिया है।

गांव पठेड़ निवासी सचिन कुमार, जो अपने बड़े भाई अंकित के साथ कपड़ों की दुकान चला रहा था, सोमवार दोपहर को अपने घर में प्रेस के तार जोड़ रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी घर पर मौजूद थी जबकि अन्य परिवार के सदस्य मजदूरी के लिए बाहर गए हुए थे। जैसे ही उसने तार जोड़ने का प्रयास किया, वह तेज करंट से गंभीर रूप से झुलस गया।

काफी देर बाद, सचिन की पत्नी ने उसे बेहोश पाया और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सचिन की शादी करीब तीन वर्ष पहले हुई थी, और उसके एक बेटे के अलावा उसकी पत्नी गर्भवती भी है।

देर शाम, गमगीन माहौल में सचिन का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार को कई लोग दिवंगत के घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे।